भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 18 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 2011 मे डेब्यू करने वाले 38 साल के अश्विन संन्यास के समय पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 गेंदबाज और नंबर 3 ऑलराउंडर रहे।
अनिल कुंबले के बाद अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे दूसरे नंबर पर हैं। 14 साल लंबे अपने करियर में उन्हें 106 टेस्ट खेले, जिसमें 537 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 इंटरनेशनल विकेट लिए, जो कुंबले के बाद सबसे ज्यादा है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250, 300 और 350 विकेट लेने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में 37 बार के साथ अश्विन और शेन वॉर्न संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। ओवरऑल सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, उन्होंने 67 बार ऐसा किया था। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 268 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया।