ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनीज़ का नाम घोषित, एक भी इंडियन प्लेयर को नहीं मिली जगह
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनीज़ का ऐलान कर दिया है। इन नॉमिनीज़ में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगस्त महीने के लिए पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नामांकन की घोषणा कर दी है। हालांकि, दोनों श्रेणियों में प्लेयर ऑफ द मंथ के नामांकन में कोई भी भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया। ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ के नामांकन में, दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज, वेस्टइंडीज के जेडन सील्स और श्रीलंका के डुनिथ वेलालेगे को नामांकित किया गया है।
जबकि ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के नामांकन में, श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा और आयरलैंड की गैबी लुईस और ओरला प्रेडरगैस्ट को नामांकित किया गया। कुछ ही दिनों में आईसीसी विनर्स के नाम का ऐलान भी करेगा।
Trending
श्रीलंका के ऑलराउंडर डुनिथ वेलालेगे ने पिछले महीने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। वनडे सीरीज में, वेलालेगे का योगदान महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने 108 रन बनाए और सात विकेट लिए। तीसरे वनडे में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ 5/27 प्रदर्शन रहा, जिसने भारत के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। महाराज ने 16.07 की प्रभावशाली औसत से 13 विकेट लिए जिसके चलते उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने भी इसी सीरीज के दौरान सुर्खियां बटोरीं। सील्स ने प्रमुख तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और केमर रोच की अनुपस्थिति के बावजूद 18.08 की औसत से 12 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया। वहीं, महिला खिलाड़ियों में श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा भी नामांकित खिलाड़ियों में शामिल हैं। जबकि आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगैस्ट और गैबी लुईस भी प्रतिष्ठित प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने की होड़ में हैं।