मेलबर्न में मनोबल बढ़ाने वाली जीत के बाद, अब टीम इंडिया के सामने सिडनी टेस्ट की चुनौती है। 7 जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले, खिलाड़ियों के पास कुछ दिनों का ब्रेक है और इसी ब्रेक का लुत्फ उठाने के लिए कुछ खिलाड़ी मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में खाने के लिए बाहर गए। जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
द हेराल्ड सन में छपी खबर के मुताबिक, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी, ये वो चार खिलाड़ी हैं जिन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए कड़े बायो सिक्योर बबल को तोड़ने की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। ये पांचों भारतीय खिलाड़ी जिस रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे उसी रेस्टोरेंट में एक भारतीय फैन भी खाना खा रहा था।
नवलदीप सिंह नाम का ये फैन अपने साथ वाले टेबल पर भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ियों को देखकर हैरान रह गया और इसके बाद उसने ये दावा किया है कि उसने भारतीय खिलाड़ियों के खाने का बिल चुकाया है। हालांकि, ये भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत आम बात है कि किसी फैन ने अपना प्यार जाहिर किया है, लेकिन इस समय कोरोना काल चल रहा है और क्रिकेट को बायो बबल के बीच खेला जा रहा है।
Bc mere saamne waale table par gill pant sharma saini fuckkkkkk pic.twitter.com/yQUvdu3shF
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021