भारतीय टीम के खिलाड़ी चाहते हैं रवि शास्त्री बने रहे टीम के साथ
13 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्थाई कोच के लिए रवि शास्त्री का नाम तय किया
13 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्थाई कोच के लिए रवि शास्त्री का नाम तय किया जाए। आपको बता दें कि रवि शास्त्री 2014 से भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे जिनका कार्यकाय वर्ल्ड टी- 20 के बाद से खत्म हो गया है।
इसी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक स्थाई कोच की तलाश जारी है।
Trending
एक अखबार में छपी एक खबर के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चाहते हैं कि शास्त्री का कार्यकाल बढ़ा दिया जाए। खिलाड़ियों के अनुसार शास्त्री को यदि टीम इंडिया के साथ कोच के रूप मे जोड़ा जाए तो अच्छी बात होगी। बीसीसीआई के अधिकारी ने अखबार को बताया है कि बहुत जल्द भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की घोषणा हो जाएगी।“
इस खबर के साथ ही रवि शास्त्री के कोच बननें की संभावना को पंख लग गए हैं। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पहले भी रवि शास्त्री के काम की तारीफ कर चुके हैं। आपको याद हो कि विराट कोहली ने भी रवि शास्त्री के बारे में एक बयान में कहा था कि शास्त्री के टीम के साथ होने से मेरे खेल में काफी बदलाव आया है। शास्त्री जो भी सलाह किसी भी खिलाड़ी को देते हैं वो बेहद ही लाभप्रद होता है।
कोहली के अलावा स्पिन गेंदबाज अश्विन भी रवि शास्त्री के काम करने के तरिकों की तारीफ कर चुके हैं। अश्विन ने कहा था कि रवि भाई खिलाड़ियों के अंदर असीम ऊर्जा का संचार करते हैं जो मैच के दौरान खिलाड़ियों को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्रेरित करता है।
रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप सहित वर्ल्ड टी- 20 के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफलता पाई थी।
अब देखना है कि इस खबर पर मुहर कब लगती है। मीडियां में फैली इन खबरों से तो तय माना जा रहा है कि रवि शास्त्री ही भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बननें वाले हैं। यानि राहुल द्रविड़ पर चल रहा संशय कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है।