IND vs NZ: सचिन तेंदुलकर का 1 और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर Virat Kohli, दुनिया में 2 क्रिकेट (Image Source: AFP)
IND vs NZ 1st ODI Stats Preview: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रविवार (11 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वड़ोदरा में होने वाले तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सबसे तेज 28000 इंटरनेशनल रन
कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 556 मैच की 623 पारियों में 27975 रन बनाए हैं। अगर वह 25 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28000 इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 644 पारियां खेली थी, वहीं कोहली अभी तक 623 पारियां खेले हैं।