भारत और पाकिस्तान का मैच देखना किसी भी क्रिकेट फैन के लिए एक सपना होता है। अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को एक्शन में देखने के लिए हजारों फैंस दुनिया के विभिन्न हिस्सों से दुबई पहुंचे थे। संयम जायसवाल भी उन्हीं फैंस में से एक थे, जो उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं और दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला देखने पहुंचे थे।
जायसवाल का बरेली में अच्छी तरह से स्थापित शराब का कारोबार और रियल एस्टेट का कारोबार है। जायसवाल ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि भारत और पाकिस्तान का ये मैच देखना उन्हें इतना भारी पड़ेगा कि उनके खिलाफ एफआईआर और उन्हें मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो जाएंगी। दरअसल, हुआ ये कि जायसवाल भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए स्टेडियम में थोड़ी देर से पहुंचे और तब तक सभी भारतीय जर्सी बिक चुकी थीं। फिर उन्होंने एक पाकिस्तानी जर्सी को बिकते हुए देखा और इसे खरीद लिया। उन्होंने पाकिस्तान की जर्सी खरीदकर एक प्रैंक करने का सोचा। उन्होंने सोचा कि पाकिस्तानी फैंस के बीच पाकिस्तान की जर्सी पहनकर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने में मज़ा आएगा।
उसे क्या पता था कि उसकी छोटी सी शरारत उसे और उसके परिवार को गहरे संकट में डाल सकती है। पाकिस्तानी जर्सी में जायसवाल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लोगों ने "पाकिस्तान का समर्थन करने वाले एक भारतीय फैन" की क्रॉप की हुई तस्वीर को शेयर करना शुरू कर दिया और जल्द ही वायरल फोटो यूपी में के बरेली में भी पहुंच गई।