'इंडिया या पाकिस्तान', Mohammad Rizwan ने हारिस रऊफ के सपोर्ट में ऐसा लिखा कि इंडियन फैंस भड़क गए
मोहम्मद रिज़वान ने अपने साथी खिलाड़ी हारिस रऊफ के सपोर्ट में एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे देखकर इंडियन फैंस भड़क गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड तक भी नहीं पहुंच सकी जिससे पाकिस्तानी फैंस काफी निराश हैं। आलम ये है कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) से एक फैन ऐसा भिड़ा की पाकिस्तानी खिलाड़ी फैन को मारने तक दौड़ गया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ।
ये वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के तमाम खिलाड़ी हारिस रऊफ के सपोर्ट में आए और इसी बीच विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान ने ऐसा विवादित ट्वीट कर दिया कि अब उनकी इंडियन फैंस जमकर लताड़ लगा रहे हैं। दरअसल, हारिस रऊफ के वायरल वीडियो में ये साफ सुना जा सकता है कि हारिस से लड़ने वाला फैन खुद ये कह रहा है कि वो एक पाकिस्तानी है, लेकिन ये जानते हुए भी मोहम्मद रिज़वान ने इंडिया लिखकर अपना ट्वीट साझा किया।
Trending
Haris Rauf got Into an Ugly Fight With a Pakistan Fan!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 18, 2024
In The Video, Haris Rauf can be heard yelling at the fan, 'India se hoga', to which the fan replies, 'Pakistan se hoon'pic.twitter.com/6zPCw0pXRB#T20WorldCup #Pakistan
मोहम्मद रिज़वान ने लिखा, 'यह अप्रासंगिक है कि हारिस रऊफ का अपमान करने वाला व्यक्ति पाकिस्तान से था या भारत से। वास्तव में जो बात मायने रखती है वह यह है कि इस व्यक्ति में मूल्यों और शिष्टाचार का अभाव था। किसी को भी किसी भी इंसान का अपमान करने का अधिकार नहीं है, खासकर उनके परिवार के सदस्यों के सामने। इस तरह के भयावह व्यवहार को रोका जाना चाहिए। सहिष्णुता, सम्मान और करुणा जैसे मूल्य तेजी से दुर्लभ होते जा रहे हैं।'
It is irrelevant whether the person who disrespected Haris Rauf was from Pakistan or India. What truly matters is that this individual lacked values and manners. No one has the right to disrespect any human being, especially in front of their family members. Such appalling…
— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) June 18, 2024
पाकिस्तानी विकेटकीपर के ट्वीट से इंडियन फैंस काफी निराश हुए हैं क्योंकि सिर्फ ये पाकिस्तान फैन ही नहीं, बल्कि हारिस रऊफ ने भी खुद ये माना है कि जिससे उनकी लड़ाई हुई वो कोई इंडियन फैन नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी फैन ही था। यही वजह है इंडियन फैन का मानना है कि यहां रिज़वान ने बेवजह ही 'इंडिया' लिखकर अपना ट्वीट साझा किया जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। मोहम्मद रिज़वान से लगातार ये ट्वीट डिलीट करने की मांग की जा रही है।
Also Read: Live Score
आपको ये भी बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब किसी पाकिस्तानी फैन ने किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को छेड़ा हो। इससे पहले भी PSL और इंटरनेशनल मैचों के दौरान कई बार ऐसा हो चुका है।