Advertisement

'अब फिक्सर बताएंगे हमें कि कैसे खेलना है', इंडियन फैंस के हत्थे चढ़े मोहम्मद आसिफ

मोहम्मद आसिफ ऋषभ पंत की सेंचुरी से नाखुश नजर आए जिसके बाद भारतीय फैंस ने उनकी जमकर खबर ली।

Advertisement
Cricket Image for 'अब फिक्सर बताएंगे हमें कि कैसे खेलना है', इंडियन फैंस के हत्थे चढ़े मोहम्मद आसिफ
Cricket Image for 'अब फिक्सर बताएंगे हमें कि कैसे खेलना है', इंडियन फैंस के हत्थे चढ़े मोहम्मद आसिफ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 03, 2022 • 03:55 PM

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जिस तरह की बैटिंग की उन्होंने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया लेकिन ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) को पंत का शतक देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा इसीलिए वो एक वीडियो में पंत के शतक पर अपनी राय देते नजर आ रहे हैं और भारतीय फैंस को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 03, 2022 • 03:55 PM

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आसिफ कहते हैं, “मैंने इंग्लैंड और भारत का मैच देखा उसमें आपने ऋषभ पंत से 100 करवा दिया जबकि पंत का नीचे वाला हाथ तो इस्तेमाल ही नहीं होता। उसका केवल उपर वाला हाथ यूज होता है। मैं पंत के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं हूं। पंत से आपने शतक लगवा दिया ये गेंदबाज़ों की गलती है क्योंकि आपने उसे गेंद वी में तो डाला ही नहीं।"

Trending

आसिफ का ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस ने इस पूर्व पाकिस्तानी पेसर की क्लास लगानी शुरू कर दी। कुछ फैंस ने उन्हें फिक्सिंग का ताना मारा तो वहीं, एक फैन ने लिखा कि अब हमें फिक्सर बताएंगे कि कैसे खेलना है। सोशल मीडिया पर आसिफ जमकर ट्रोल हो रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से उनको निशाना बना रहे हैं।

Advertisement

Advertisement