Advertisement

‘अगर मेरा दिन है’-अभिषेक शर्मा ने खोला शतकीय पारी का राज, बताया इस खिलाड़ी से बैट उधार लेकर जड़ा शतक

भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रविवार (7 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटनरेशनल में 46 गेंदों में शतक ठोककर टीम को जीत दिलाई और सीरीज को 1-1 से बराबर करने में अहम रोल निभाया।

Advertisement
Indian opener Abhishek Sharma credits IPL for lack of nerves in debut series
Indian opener Abhishek Sharma credits IPL for lack of nerves in debut series (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 08, 2024 • 08:24 AM

अभिषेक ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने इस मैच में कप्तान शुभमन गिल का बैट इस्तेमाल रिया था औऱ ऐसा वो पहले भी कई बार कर चुके हैं। बता दें कि दोनों एक ही राज्य से आते हैं और काफी कम उम्र से साथ में खेल हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 08, 2024 • 08:24 AM

अभिषेक ने कहा, “ सफर बहुत ही सुंदर रहा है, जब हमनें खेलना शुरू किया तो हम करीब 10-11 साल के थे और हम अंडर 12 से एक साथ खेल रहे हैं। मेरा अंतिम लक्ष्य देश का प्रतिनिधित्व करना था। मैंने पहले भी बता चुका हूं मुझे सिलेक्शन के बारे में सबसे पहला कॉल शुभमन का आया था, वह बहुत खुश था।।

Trending

"मैंने आज शुभमन के बैट से खेला और यह मेरे लिए अच्छा रहा, बैट के लिए उनका विशेष धन्यवाद। यह अंडर-12 दिनों से होता आ रहा है, जब भी मुझे लगता है कि यह दबाव वाला मैट है या यह ऐसा मैच है जिसमें मुझे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, मैं उनका बैट ले लेता हूँ। यहाँ तक कि आईपीएल में भी, मैं उनका हैट माँगता हूँ। आज भी यह वास्तव में शानदार रहा।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा। 
 

Advertisement


Advertisement