‘अगर मेरा दिन है’-अभिषेक शर्मा ने खोला शतकीय पारी का राज, बताया इस खिलाड़ी से बैट उधार लेकर जड़ा शतक
भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रविवार (7 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटनरेशनल में 46 गेंदों में शतक ठोककर टीम को जीत दिलाई और सीरीज को 1-1 से बराबर करने में अहम रोल निभाया।
भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रविवार (7 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटनरेशनल में 46 गेंदों में शतक ठोककर टीम को जीत दिलाई और सीरीज को 1-1 से बराबर करने में अहम रोल निभाया। अभिषेक ने अपनी इस रिकॉर्ड पारी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग में मिले अनुभव को दिया है।
मैच के बाद अभिषेक ने कहा, “ ‘मुझे लगता है कि आईपीएल इसमें बड़ी भूमिका निभाता है क्योंकि एक युवा खिलाड़ी के तौर पर, एक डेब्यूटेंट खिलाड़ी के तौर पर, जब हम देश का प्रतिनिधित्व करने आये तो हमें ज्यादा दबाव महसूस नहीं हुआ। जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तो यह हमेशा एक बड़ी प्रेरणा होती है। दुर्भाग्य से पहला मैच अच्छा नहीं रहा, लेकिन मेरी मानसिकता और इरादा वही था। मेरा मानना कि टी20 में सब कुछ दृष्टिकोण और इरादे पर निर्भर करता है। अगर मैं इरादा दिखाता हूं और अगर यह मेरा दिन है, तो आमतौर पर ऐसा होता है।"
Trending