भारत के ओपनर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका में बने मेमना
24 जनवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारत के ओपनर पहली पारी में फ्लॉप हो गए हैं। 13 रन के स्कोर के अंदर मुरली विजय (8) रन और केएल राहुल (0) आउट होकर पवेलियन पहुंच चुके
24 जनवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारत के ओपनर पहली पारी में फ्लॉप हो गए हैं। 13 रन के स्कोर के अंदर मुरली विजय (8) रन और केएल राहुल (0) आउट होकर पवेलियन पहुंच चुके हैं। लाइव स्कोर
अबतक इस सीरीज में केएल राहुल ने 14 रन 4.66 की औसत के साथ बनाए हैं तो वहीं मुरली विजय 77 रन 15.40 की औसत के साथ बनाए हैं।
Trending
शिखर धवन की बात का जाए तो उन्होंने 32 रन बनाए हैं 16.00 की बल्लेबाजी औसत के साथ। आपको बता दें कि इस सीरीज में भारत के ओपनर का फ्लॉप शो भारत की हार का कारण बना है।
अब फैन्स ये भी सवाल करने लगे हैं कि विदेशी धरती पर खेलने से पहले भारत को तेज गेंदबाज का सामना करने लायक ओपनर बल्लेबाज तैयार करनी होगी।
Indian openers have averaged 12.30 in this series - the lowest ever in any Test series of 3+ matches.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) January 24, 2018
Dhawan - 32 runs @ 16.00
Vijay - 77 runs @ 15.40
Rahul - 14 runs @ 4.66
Very poor show. #SAvInd