शिखर धवन ()
24 जनवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारत के ओपनर पहली पारी में फ्लॉप हो गए हैं। 13 रन के स्कोर के अंदर मुरली विजय (8) रन और केएल राहुल (0) आउट होकर पवेलियन पहुंच चुके हैं। लाइव स्कोर
अबतक इस सीरीज में केएल राहुल ने 14 रन 4.66 की औसत के साथ बनाए हैं तो वहीं मुरली विजय 77 रन 15.40 की औसत के साथ बनाए हैं।
शिखर धवन की बात का जाए तो उन्होंने 32 रन बनाए हैं 16.00 की बल्लेबाजी औसत के साथ। आपको बता दें कि इस सीरीज में भारत के ओपनर का फ्लॉप शो भारत की हार का कारण बना है।