टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप के लिए खुशी का मौका कुछ ही दिनों में सिरदर्द बन गया। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट सीरीज़ खेलकर घर लौटे आकाश दीप ने हाल ही में अपनी ‘ड्रीम कार’ ब्लैक टोयोटा फॉर्च्यूनर (कीमत करीब ₹62 लाख) खरीदी और सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ तस्वीरें डालकर खुशी जाहिर की। लेकिन अब यूपी परिवहन विभाग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।
दरअसल, उनकी एसयूवी(SUV) बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के सड़क पर दौड़ती दिखी। यह प्लेट गाड़ी की सुरक्षा और चोरी रोकने के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य की गई है।
न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि लखनऊ के डीलर मेसर्स सनी मोटर्स को भी इस चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा है। आरोप है कि डीलर ने गाड़ी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की और बिना HSRP के डिलीवरी दे दी। नतीजा, डीलर का लाइसेंस एक महीने के लिए सस्पेंड, साथ ही 14 दिन में जवाब देने का आदेश।