भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में करीब दो घंटे तक जमकर गेंदबाजी का अभ्यास किया। इशांत चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से बाहर हो गए थे। इशांत की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। वह इस साल दूसरी बार चोटिल हुए थे। इससे पहले, फरवरी में वह अपना टखना चोटिल कर बैठे थे।
आईपीएल में चोटिल होने के बाद इशांत एनसीए आए थे और अब यहां उन्होंने अपनी पूरी लय के साथ गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इशांत ने चयनकर्ता प्रमुख सुनील जोशी (Sunil Joshi) और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की मौजूदगी में जमकर पसीना बहाया। बीसीसीआई के एक पर्यवेक्षक ने कहा कि इशांत फिट दिख रहे हैं।