भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav Team India) ने शनिवार (12 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपने कोटे के चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने परवेज हुसैन इमोन और महमादुल्लाह को अपना शिकार बनाया।
भारत के लिए पारी का पहला ओवर करने उतरे मयंक ने पहली ही गेंद पर परवेत को रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया। वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने यह कारनामा किया था।
बता दें कि आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मयंक ने इस सीरीज से भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीरीज में तीन मैच में चार विकेट अपने खाते में डाले।
India bowlers bagging a wicket on the first ball of a T20I innings
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) October 13, 2024
Bhuvneshwar Kumar (thrice)
Hardik Pandya
Arshdeep Singh
Mayank Yadav