Advertisement
Advertisement
Advertisement

रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बने 

भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav Team India) ने शनिवार (12 अक्टूबर) को बांग्लादेश  के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपने कोटे के चार ओवर में 32 रन...

Advertisement
रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बने 
रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बने  (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 13, 2024 • 04:31 PM

भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav Team India) ने शनिवार (12 अक्टूबर) को बांग्लादेश  के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपने कोटे के चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने परवेज हुसैन इमोन और महमादुल्लाह को अपना शिकार बनाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 13, 2024 • 04:31 PM

भारत के लिए पारी का पहला ओवर करने उतरे मयंक ने पहली ही गेंद पर परवेत को रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया। वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने यह कारनामा किया था। 

Trending

बता दें कि आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मयंक ने इस सीरीज से भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीरीज में तीन मैच में चार विकेट अपने खाते में डाले। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में में बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया। इसके साथ ही  ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने संजू सैमसन (111) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (75) की तूफानी पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए।इसके जवाब में बांग्लादेश टीम 7 विकेट गवाकर 164 रन ही बना पाई, जिसमें तौहीद हृदोय ने नाबाद 63 रन औऱ लिटन दास ने 42 रन 
की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement