Advertisement

टीम इंडिया के फैंस के लिए आई अच्छी खबर, मोहम्मद शमी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से चूकने और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला से भी बाहर होने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बुधवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लगभग

Advertisement
टीम इंडिया के फैंस के लिए आई अच्छी खबर, मोहम्मद शमी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
टीम इंडिया के फैंस के लिए आई अच्छी खबर, मोहम्मद शमी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 29, 2022 • 10:01 AM

हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से चूकने और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला से भी बाहर होने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बुधवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लगभग 10 दिन पहले वायरस से संक्रमित पाए गए शमी ने अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 29, 2022 • 10:01 AM

शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट की एक तस्वीर के साथ लिखा, 'निगेटिव।'

Trending

यह खबर बीसीसीआई द्वारा अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से तिरुवनंतपुरम में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उनकी जगह लेने के कुछ घंटों बाद आई है।

बीसीसीआई ने कहा, "मोहम्मद शमी अभी तक कोविड-19 से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और वह तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उमेश यादव को शमी की जगह लिया है।"

शमी ने पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से किसी भी टी-20 मैच में भारत के लिए नहीं खेला है, उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप के लिए वापस बुलाया गया था, जब उन्हें आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैचों के लिए चुना गया था।

Also Read: Live Cricket Scorecard

अनुभवी शमी को अगले महीने आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड-बाय के रूप में भी नामित किया गया है।
 

Advertisement

Advertisement