Cricket Image for धोनी के शहर पहुंचे ज़हीर और पत्नी सागरिका, जब माथा टेकने रजरप्पा मंदिर पहुंचे (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान आईपीएल 2021 से पहले अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ समय बिता रहे हैं। इसी दौरान ये स्टार कपल मंगलवार को बिना किसी को सूचना दिए झारखंड के रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा के लिए पहुंचा।
इस बीच ज़हीर और सागरिका ने यहां करीब आधे घंटे तक पूजा- अर्चना की। ये कपल जैसे ही मंदिर परिसर में पहुंचा तो वहां मौजूद पंडित और श्रद्धालु हैरान रह गए कि देश के सेलिब्रिटी उनके मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। ज़हीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे सुबह करीब 8.30 बजे मंदिर पहुंचे थे।
इस जोड़ी ने करीब 15 मिनट तक मां भगवती की पूजा-अर्चना की। इस बीच उन्होंने स्थानीय पुजारी पोपेश पंडा की सहायता से पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद दोनों ने मां छिन्नमस्तिका की आरती भी उतारी।