नेपाली क्रिकेट टीम के भारतीय फिजियो पर यौन उत्पीड़न का आरोप
नेपाली क्रिकेट टीम के साथ काम करने वाले भारतीय फिजियो अयाज बशीर असहाई को उत्तरी आयरलैंड के एक होटल में एक महिला मसाजर के साथ यौन उत्पीड़न
बेलफास्ट, 17 जुलाई -| नेपाली क्रिकेट टीम के साथ काम करने वाले भारतीय फिजियो अयाज बशीर असहाई को उत्तरी आयरलैंड के एक होटल में एक महिला मसाजर के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह घटना मंगलवार की है। टी-20 विश्व कप क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंची नेपाली टीम ला मोन होटल में अन्य टीमों के साथ ठहरी है।
समाचार पत्र बेलफास्ट टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के मुताबिक बुधवार को बशीर को हथकड़ियों में अर्डस मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया।
Trending
बशीर को एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। 42 साल के बशीर पर यह आरोप है कि उन्होंने मसाजर का हाथ अपने यौनांग तक खींचा था। बाद में हालांकि बशीर ने अपनी इस गलती के लिए मसाजर के माफी मांग ली थी और उसे 10 पाउंड का टिप भी दिया था लेकिन मजासर ने उसे लेने से इंकार कर दिया था।
बशीर के वकील क कहना है कि बशीर बेशक मसाज के लिए गए थे लेकिन उन्होंने मसाजर को जबरदस्ती कोई काम करने के लिए मजबूर नहीं किया था।
नेपाली टीम के अध्यक्ष और टीम प्रबंधक ने अदालत की कार्यवाही में हिस्सा लिया। बशीर के वकील ने यह भी कहा कि जब तक पूरा मामला सुलक्ष नहीं जाता नेपाली टीम किसी और होटल में रहने को तैयार है।
अदालत ने 2500 पाउंड के मुचलके पर बशीर को जमानत दे दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।
बशीर भारतीय रग्बी टीम और वेस्ट जोन देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टीम के भी फिजियो रहे हैं। वह मुम्बई के सैफई अस्पताल में एडवांस्ड फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। वह मुम्बई में अपना खुद का फिटनेस और स्पोर्ट्स रिहैब सेंटर चलाते हैं।
(आईएएनएस)