देखें IPL 2018 की सभी आठ टीमें, खिलाड़ी और उनका अब तक का रिकॉर्ड
आईपीएल 2018 की शुरुआत में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। आइए जानते हैं इस सीजन में शामिल हो रही आठ टीमों के सभी खिलाड़ी और और उनके पुराने रिकॉर्ड्स के बारे में। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल
सनराइजर्स हैदराबाद
Trending
डेक्कन चार्जर्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद साल 2013 में आईपीएल का हिस्सा बनी। सिर्फ 5 सीजन खेलने वाली हैदराबाद का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है वह तीन बार प्लेऑफ में पहुंची है। साल 2016 में वॉर्नर की कप्तानी में टीम चैंपियन भी बनी।
टीम: भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रुपए), मनीष पांडे (11 करोड़ रुपए), राशिद खान (9 करोड़ रुपए), शिखर धवन (5.2 करोड़ रुपए), रिद्धिमान साहा (5 करोड़ रुपए) , केन विलियमसन (3 करोड़ रुपए), संदीप शर्मा (3 करोड़ रुपए), शाकिब अल हसन (2 करोड़ रुपए), एलेक्स हेल्स (2 करोड़ रुपए), कार्लोस ब्रैथवेट (2 करोड़ रुपए), यूसुफ पठान (1.9 करोड़ रुपए), मोहम्मद नबी (1 करोड़ रुपए) , क्रिस जॉर्डन (1 करोड़ रुपए), बिली स्टेनलाके (50 लाख रुपए), सिद्धार्थ कौल (3.8 करोड़ रुपए), दीपक हुड्डा (3.6 करोड़ रुपए), सैयद खलील अहमद (3 करोड़ रुपए), श्रीवत्स गोस्वामी (1 करोड़ रुपए), बैसिल थम्पी (95 लाख रुपए), टी नटराजन (40 लाख रुपए), बिपुल शर्मा (20 लाख रुपए), मेहदी हसन (20 लाख रुपए), रिकी भुई (20 लाख रुपए), सचिन बेबी (20 लाख रुपए), तन्मय अग्रवाल (20 लाख रुपए)
आंकड़ों के हिसाब से किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के इतिहास की सबसे कमजोर टीम है। पंजाब 8 बार लीग राउंड से ही बार हो गई है, जबकि 2 बार उसने प्लेऑफ में जगह बनाई है। टीम ने साल 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था।
टीम: अक्षर पटेल (12.5 करोड़ रुपए), केएल राहुल (11 करोड़ रुपए), आर अश्विन (7.6 करोड़ रुपए), एंड्रयू टाई (7.2 करोड़ रुपए), आरोन फिंच (6.2 करोड़ रुपए), मार्कस स्टोइनिस (6.2 करोड़ रुपए) ), करुण नायर (5.6 करोड़ रुपए), मुजीब उर रहमान (4 करोड़ रुपए), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपए), अंकित सिंह राजपूत (3 करोड़ रुपए), मोहित शर्मा (2.4 करोड़ रुपए), बरिंदर सरेन (2.2 करोड़ रुपए) , क्रिस गेल (2 करोड़ रुपए), युवराज सिंह (2 करोड़ रुपए), बेन द्वारशियस (1.4 करोड़ रुपए), मयंक अग्रवाल (1 करोड़ रुपए), मनोज तिवारी (1 करोड़ रुपए), अक्षदीप नाथ (1 करोड़ रुपए), मयंक डागर (20 लाख रुपए), मंजूर दार (20 लाख रुपए), प्रदीप साहू (20 लाख रुपए)
(सौरभ शर्मा/CRICKRETNMORE)