देखें IPL 2018 की सभी आठ टीमें, खिलाड़ी और उनका अब तक का रिकॉर्ड
आईपीएल 2018 की शुरुआत में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। आइए जानते हैं इस सीजन में शामिल हो रही आठ टीमों के सभी खिलाड़ी और और उनके पुराने रिकॉर्ड्स के बारे में। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल
आईपीएल 2018 की शुरुआत में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। आइए जानते हैं इस सीजन में शामिल हो रही आठ टीमों के सभी खिलाड़ी और और उनके पुराने रिकॉर्ड्स के बारे में।
चेन्नई सुपर किंग्स
Trending
आईपीएल के इतिहास की चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीम मानी जाती है। चेन्नई ने लगातार 8 सीजन तक 2008 से 2015 तक आईपीएल के नॉकआउट दौर में जगह बनाई थी, जिसमें दो बार साल 2010 और 2011 में चैंपियन बनी।
टीम: महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रुपए), सुरेश रैना (11 करोड़ रुपए), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रुपए), केदार जाधव (7.8 करोड़ रुपए), ड्वेन ब्रावो (6.4 करोड़ रुपए), कर्ण शर्मा (5 करोड़ रुपए), शेन वॉटसन (4 करोड़ रुपए), शार्दुल ठाकुर (2.6 करोड़ रुपए), अंबाती रायडू (2.2 करोड़ रुपए), मुरली विजय (2 करोड़ रुपए), हरभजन सिंह (2 करोड़ रुपए), फाफ डू प्लेसिस (1.6 करोड़ रुपए), मार्क वुड (1.5 करोड़ रुपए), सैम बिलिग्स (1 करोड़ रुपए), मोहम्मद इमरान ताहिर (1 करोड़ रुपए), दीपक चहर (80 लाख रुपए), लुंगिसानी नगिडी (50 लाख रुपए), के.एम. आसिफ (40 लाख), क्षितिज शर्मा (20 लाख रुपए), मोनू सिंह (20 लाख रुपए), जगदीसन नारायण (20 लाख रुपए), ध्रुव शोर्या (20 लाख रुपए), कनिष्क सेठ (20 लाख रुपए) , चैतन्य बिश्नोई (20 लाख रुपए)
दिल्ली डेयरडेविल्स
पिछले 10 सालों में दिल्ली की टीम ने तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई जबकि 7 बार उसका सफर सिर्फ लीग स्टेज में ही खत्म हो गया।
टीम: रिषभ पंत (15 करोड़ रुपए), क्रिस मॉरिस (11 करोड़ रुपए), श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रुपए), ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़ रुपए), कागिसो रबाजा (4.2 करोड़ रुपए), अमित मिश्रा (4 करोड़ रुपए), विजय शंकर (3.2 करोड़ रुपए), शाहबाज नदीम (3.2 करोड़ रुपए), राहुल तेवतिया (3 करोड़ रुपए), मोहम्मद शमी (3 करोड़ रुपए), गौतम गंभीर (2.8 करोड़ रुपए), ट्रेंट बोल्ट (2.2 करोड़ रुपए) ), कॉलिन मुनरो (1.9 करोड़ रुपए), जेसन रॉय (1.5 करोड़ रुपए), डैनियल क्रिश्चियन (1.5 करोड़ रुपए), नमन ओझा (1.4 करोड़ रुपए), पृथ्वी शॉ (1.2 करोड़ रुपए), गुरकीरत सिंह (75 लाख रुपए), आवेश खान (70 लाख रुपए), अभिषेक शर्मा (55 लाख रुपए), जयंत यादव (50 लाख रुपए), संदीप लामिचने (20 लाख रुपए), सयन घोष (20 लाख रुपए), हर्षल पटेल (20 लाख रुपए), मंजोत कालरा 20 लाख रुपए)