वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ये हो सकती है इंडिया की प्लेइंग XI, दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू (Image Source: Google)
WI vs IND Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मैच विंडसर पार्क डोमेनिका में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम में कई बदलाव हुए हैं, ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो पहले टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
टॉप ऑर्डर
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में एक बदलाव होने की संभावना है। इस सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।