3rd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI से बड़ा खिलाड़ी बाहर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने पहले दो मैचों में जीत
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारत ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले रखी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच की वापसी हुई है, जो चोट के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे।
Trending
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच की वापसी हुई है जबकि मार्कस स्टोइनिस को बाहर कर दिया गया है।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटीकपर), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्शी शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, डैनियल शम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई और एडम जाम्पा।