देश में फुटबॉल के लिए प्रशंसकों को खींचने के इरादे के साथ शुरू हुआ आईएसएल
आज से शुरु हुए भारतीय फुटबॉल के इतिहास में सबसे अधिक सितारों वाली इंडियन सुपर लीग का
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.) । आज से शुरु हुए भारतीय फुटबॉल के इतिहास में सबसे अधिक सितारों वाली इंडियन सुपर लीग का लक्ष्य देश में फुटबॉल में नयी जान फूंकना होगा। दुनिया की 158वें नंबर की टीम वाले भारत में फुटबॉल की हालत काफी अच्छी नहीं है लेकिन कुछ पूर्व विश्व कप विजेताओं और बालीवुड सितारों की मौजूदगी में आईएसएल क्रिकेट के दीवाने देश में फुटबॉल के लिए प्रशंसकों को खींचने के इरादे के साथ शुरू होगी।
टूर्नामेंट में पांच पूर्व विश्व कप विजेता खेलते हुए नजर आएंगे जबकि ब्राजील के महान खिलाड़ी जिको कोच की भूमिका में दिखेंगे।
Trending
टूर्नामेंट के सभी मार्की खिलाड़ी हालांकि अपना शीर्ष पार कर चुके हैं और यूरोपीय लीगों ने इनकी अनदेखी की है लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस बीच केरल ब्लास्टर्स के 44 वर्षीय डेविड जेम्स टूर्नामेंट के सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं। कई बालीवुड सितारे, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटर और कई मशहूर उद्योगपति विभिन्न टीमों से सह मालिक के रूप में जुड़े हैं। हालांकि अभी यह देखना होगा कि इस लीग से भारतीय फुटबॉल को कितना फायदा पहुंचता है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द