WTC Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का सपना रहा अधूरा
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है। कीवी टीम के बाद भारतीय टीम ने भी अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने अपने
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है। कीवी टीम के बाद भारतीय टीम ने भी अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 15 खिलाड़ियों की घोषणा की। इस टीम में मोहम्मद सिराज को भी जगह दी गई है लेकिन केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह गया है।
Trending
आपको बता दें कि एकतरफ कीवी टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाकर बुलंद हौंसलों के साथ इस मैच में उतरेगी जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ एक इंट्रास्कवॉड मैच के जरिए ही अपनी तैयारियों को अंज़ाम दिया है।
ये है 15 सदस्यीय टीम इंडिया
कोहली (कप्तान), रहाणे, रोहित, गिल, पुजारा, पंत, जडेजा, अश्विन, बुमराह, शमी, इशांत, सिराज, साहा, उमेश यादव, विहारी
#TeamIndia announce their 15-member squad for the #WTC21 Final pic.twitter.com/ts9fK3j89t
— BCCI (@BCCI) June 15, 2021