Cricket Image for WTC Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का सपना रहा अधूरा (Image Source: Google)
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है। कीवी टीम के बाद भारतीय टीम ने भी अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 15 खिलाड़ियों की घोषणा की। इस टीम में मोहम्मद सिराज को भी जगह दी गई है लेकिन केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह गया है।
आपको बता दें कि एकतरफ कीवी टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाकर बुलंद हौंसलों के साथ इस मैच में उतरेगी जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ एक इंट्रास्कवॉड मैच के जरिए ही अपनी तैयारियों को अंज़ाम दिया है।