Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश टीम के साथ कोई गिला- सिकवा नहीं : कोहली

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि उनकी टीम में बांग्लादेश के साथ कोई गिला- सिकवा नहीं है।

Advertisement
Indian team doesn't hold any grudge against Bangla
Indian team doesn't hold any grudge against Bangla ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 07, 2015 • 03:33 PM

कोलकाता, 7 जून (CRICKETNMOREभारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि उनकी टीम में बांग्लादेश के साथ कोई गिला- सिकवा नहीं है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 07, 2015 • 03:33 PM

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में जब भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी तो मैच में कई विवाद सामने आए थे। विवाद के बाद मैच को लेकर बांग्लादेश ने रोश व्यक्त किया था। कोहली ने कहा कि पुराने विवादों से परे उठकर हम बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा खेल दिखाएगें।

Trending

वर्ल्ड कप के बाद हम काफी क्रिकेट खेल चुके हैं जिससे अब उस विवाद के पीछे जाना कतई अच्छा नहीं है।

कोहली ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान टेस्ट मैच जीतने को लेकर है और विरोधी टीम को लेकर कोई भी दुर्भावना नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम एक टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।10 जून को भारत बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलेगा।

वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में भारत ने बाग्लादेश को 109 रनो से हराया था। जिसके बाद बांग्लादेश में विरोध- प्रदर्शन शुरू हो गया था , मैच में हुई खराब अंपायरिंग को लेकर आलोचना करते हुए आरोप लगाए गए थे कि जानबूझकर मैच में ऐसी अंपायरिंग की गई।

यहां तक की तात्कालिक आईसीसी अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल तक ने आरोप लगाया कि उनके देश को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए जानबूझ कर अंपायरों द्वारा गलत फैसले दिए गए। आईसीसी और बीसीसीआई ने लेकिन उन आरोपों को खारिज कर दिया था।

इसके बाद वर्ल्ड कप  के फाइनल में आईसीसी चेयरमैन एन. श्रीनिवासन द्वारा विजेता टीम आस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी देने का मामला भी बांग्लादेश क्रिकेट के साथ विवाद का कारण बना।

कमाल के अनुसार आईसीसी का अध्यक्ष होने के नाते ट्रॉफी भेंट करने का हक उनका था लेकिन श्रीनिवासन ने नियमों की अनदेखी करते हुए खुद ट्रॉफी भेंट कर दी।
बाद में कमाल ने नाराजगी जताते हुए आईसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

एजेंसी के मदद से 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement