Hong Kong Sixes 2024: 1 नंवबर से हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस का आगाज होने वाला है जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया 19 साल बाद हिस्सा ले रही है जिसमें रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। टूर्नामेंट के लिए कुल 7 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।
क्रिकेट हांगकांग चाइन के आधिकारिक एक्स अकाउंट से टीम इंडिया की ये जानकारी दी गई है। ब्लू आर्मी में कप्तान रॉबिन उथप्पा के अलावा केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली, श्रीवत्स गोस्तवामी और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। गौरतलब है कि 38 वर्षीय रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले, जिस वजह से ही उन्हें टूर्नामेंट के लिए कप्तान की भूमिका दी गई है। इतना ही नहीं, रॉबिन के पास कुल 142 फर्स्ट क्लास मैच और 203 लिस्ट ए मैच का अनुभव है।
ये भी जान लीजिए कि हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस 2024 की शुरुआत 1 नवंबर से होगी और इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच 3 नवंबर 2024 को खेला जाएगा। आपको बता दें कि टूर्नामेंट के पहले दिन भारतीय टीम अपना पहला मैच भारतीय समय अनुसार 1 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेलेगी जो कि उन्हें पाकिस्तान के साथ खेलना है। ऐसे में ये दोनों ही टीमें किसी भी हाल में ये मुकाबला जीतना चाहेगी।