बीसीसीआई ने घर पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से खेली जानें वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं उपकप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।
बीसीसीआई ने लगभग वहीं टीम चुनी है जो बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चुनी थी। यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दयाल को कीवी टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी देना अच्छा फैसला है। न्यूज़ीलैंड पहले ही इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुका हैं। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ग्रोइन में चोट के कारण बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
NEWS #TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank Test series against New Zealand announced.
— BCCI (@BCCI) October 11, 2024
Details #INDvNZ
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।