Advertisement

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उप-कप्तान

बीसीसीआई ने घर पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से खेली जानें वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उप-कप्तान
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उप-कप्तान (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 11, 2024 • 10:46 PM

बीसीसीआई ने घर पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से खेली जानें वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं उपकप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 11, 2024 • 10:46 PM

बीसीसीआई ने लगभग वहीं टीम चुनी है जो बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चुनी थी। यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दयाल को कीवी टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी देना अच्छा फैसला है। न्यूज़ीलैंड पहले ही इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुका हैं। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ग्रोइन में चोट के कारण बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

Trending

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेव, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीन टेस्ट मैचों का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच- 16 से 20 अक्टूबर, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

दूसरा टेस्ट मैच- 24 से 28 अक्टूबर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

Also Read: Funding To Save Test Cricket

तीसरा टेस्ट मैच- एक नवंबर से 5 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

Advertisement

Advertisement