Indian Team for Zimbabwe tour to be selected on Ju ()
नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन सोमवार को किया जाएगा। भारत को जिम्बाब्वे के साथ तीन वन डे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
बीसीसीआई की अखिल भारतीय चयन समिति टीम के चयन के लिए यहां बैठक करेगी। भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा 10 जुलाई को शुरू हो रहा है। इसके अलावा समिति चेन्नई और वायानाद में 19 जुलाई से होने वाली तीन देशों की वन डे सीरीज के लिए भारत-ए टीम का भी चयन करेगी। इस सीरीज में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भी ए टीमें हिस्सा लेंगी।
समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल संवाददाताओं को सम्बोधित करेंगे।