बीते समय में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की खूब आलोचनाएं हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे समय से इंडियन टीम में एक्सपेरिमेंट्स का दौर जारी है जिसके तहत कभी सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं तो कभी संजू सैमसन या कोई अन्य खिलाड़ी। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कई एक्सपेरिमेंट किये हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम को नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा इसका जवाब अब तक नहीं मिल सका है जिस वजह से उन्हें टारगेट किया जाता है। लेकिन अब राहुल द्रविड़ ने अपना दुख दुनिया के सामने रखा है।
दरअसल, राहुल द्रविड़ ने एशिया कप से पहले केएल राहुल के इंजर्ड होने की जानकारी दी और इसी बीच उन्होंने टीम में लगातार किये जा रहे एक्सपेरिमेंट्स के पीछे का कारण भी बताया। वह बोले, 'लोग टीम में एक्सपेरिमेंट के बारे में बहुत बात करते हैं, लेकिन 18-20 महीने पहले भी मैं बता सकता था कि नंबर 4 और 5 के लिए उम्मीदवार कौन थे - यह हमेशा केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच था, लेकिन दुर्भाग्य से सभी एक साथ चोटिल हो गए।'
बता दें कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ये तीनों ही खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में बुरी तरह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उनकी मैदान पर वापसी नहीं हुई है। वहीं श्रेयस अय्यर भी बैक इंजरी के कारण परेशान थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर इंडियन कैंप में पहुंच चुके हैं। केएल राहुल की बात करें तो वह 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं जिस वजह से एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबले मिस करेंगे। यही वजह है अब एक बार फिर टीम का कॉम्बिनेशनल बिगड़ता नजर आ रहा है।