AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टी-20 मैच के दौरान एक बार फिर भारतीय टीम द्वारा खराब फील्डिंग देखने को मिली। जहां एक ओर खिलाड़ियों ने आसान से कैच टपकाए वहीं दूसरी तरफ खराब फील्डिंग करके काफी रन भी लुटाए। इस खराब फील्डिंग के बाद इंडियन टीम सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है।
कोशिक नाम के एक यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए इंडियन टीम को ट्रोल किया है वहीं एक दूसरे यूजर ने भी ट्वीट कर लिखा, 'खराब फील्डिंग बैड कोच।' बता दें कि मैच के दौरान भारतीय टीम से काफी आसान से मौके छूटे थे। जहां टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने स्टिव स्मिथ का आसान सा स्टंप मिस कर दिया। वहीं फील्डिंग के दौरान वॉशिंगटर सुंदर ने भी हाथ में आती गेंद को छोड़ दिया और टीम को इसका खामियाजा चार रन देकर चुकाना पड़ा।
Indian Team looking all of their dropped catches today:#AUSvsIND pic.twitter.com/8Pup3Lss4W
— Kaushik (@iamnowayfunny) December 8, 2020
Sloppy fielding
— Chintha Sai Charan (@Urs_saicharan) December 8, 2020
.bad coach @imVkohli @BCCI #AUSvsIND
Indian team before coming on the field today #AUSvsIND pic.twitter.com/LrMXRwTdd4
— Saish (@CricketSaish45) December 8, 2020
Indian fielding #AUSvIND #AUSvsIND pic.twitter.com/2WmeYeQBnP
— Thunder Bird (@iamthunder847) December 8, 2020
दीपक चाहर ने भी फील्डिंग करते हुए हाथ में आया मैक्सवेल का आसान सा कैच छोड़ा वहीं 20वें ओवर में स्लिप पर फील्डिंग कर रहे चहल ने नटराजन की गेंद पर मैक्सवेल का कैच टपकाया था। भारतीय टीम की समस्या यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि गेंदबाजी के दौरान उनसे नो बॉल भी हुई जिनका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा था।