Advertisement

AUS VS IND: तीसरे T-20 मैच में भारतीय टीम ने की खराब फील्डिंग, सोशल मीडिया पर हुई मीम की बरसात

AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टी-20 मैच के दौरान एक बार फिर भारतीय टीम द्वारा खराब फील्डिंग देखने को मिली। जहां एक ओर खिलाड़ियों ने आसान से कैच टपकाए वहीं दूसरी तरफ खराब फील्डिंग करके

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 08, 2020 • 16:04 PM
Indian team poor fielding in third T-20 match Against australia gets trolled bu users in hindi
Indian team poor fielding in third T-20 match Against australia gets trolled bu users in hindi (Indian team)
Advertisement

AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टी-20 मैच के दौरान एक बार फिर भारतीय टीम द्वारा खराब फील्डिंग देखने को मिली। जहां एक ओर खिलाड़ियों ने आसान से कैच टपकाए वहीं दूसरी तरफ खराब फील्डिंग करके काफी रन भी लुटाए। इस खराब फील्डिंग के बाद इंडियन टीम सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है।

कोशिक नाम के एक यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए इंडियन टीम को ट्रोल किया है वहीं एक दूसरे यूजर ने भी ट्वीट कर लिखा, 'खराब फील्डिंग बैड कोच।' बता दें कि मैच के दौरान भारतीय टीम से काफी आसान से मौके छूटे थे। जहां टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने स्टिव स्मिथ का आसान सा स्टंप मिस कर दिया। वहीं फील्डिंग के दौरान वॉशिंगटर सुंदर ने भी हाथ में आती गेंद को छोड़ दिया और टीम को इसका खामियाजा चार रन देकर चुकाना पड़ा।

Trending


दीपक चाहर ने भी फील्डिंग करते हुए हाथ में आया मैक्सवेल का आसान सा कैच छोड़ा वहीं 20वें ओवर में स्लिप पर फील्डिंग कर रहे चहल ने नटराजन की गेंद पर मैक्सवेल का कैच टपकाया था। भारतीय टीम की समस्या यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि गेंदबाजी के दौरान उनसे नो बॉल भी हुई जिनका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा था।

वहीं अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों पर 80 रन बनाए वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेली।


Cricket Scorecard

Advertisement