Advertisement

कोहली एण्ड कंपनी के इस नए अंदाज से बेहद खुश हुए सचिन , जरूर जानें

कोलकाता, 28 जनवरी (CRICKETNMORE): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को भारतीय टीम की फील्डिंग की तारीफ की और कहा कि वह इस क्षेत्र में दुनिया की श्रेष्ठ टीमों के साथ खड़ी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 28, 2017 • 19:04 PM
सचिन तेंदुलकर इमेज
सचिन तेंदुलकर इमेज ()
Advertisement

कोलकाता, 28 जनवरी (CRICKETNMORE): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को भारतीय टीम की फील्डिंग की तारीफ की और कहा कि वह इस क्षेत्र में दुनिया की श्रेष्ठ टीमों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम जिस तरह से इस समय फील्डिंग कर रही है उसे देखने में मजा आता है। क्रिकेट प्रशासकों की नियुक्ति में देरी से आईपीएल कराने में आएगी मुश्किल: गावस्कर

कोलकाता मैराथन के कार्यक्रम में आए तेंदुलकर ने कहा, "हम इस समय फील्डिंग के क्षेत्र में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। इन सभी खिलाड़ियों को फील्डिंग करते हुए देखने में मजा आता है। फील्डिंग के दौरान वो काफी आक्रामक होते हैं।"

Trending


उन्होंने कहा, "हमारे समय में फिटनेस कार्यक्रम थोड़ा सा अलग था। उस समय इतनी जानकारी नहीं थी। समय के साथ नई चीजों के बारे में पता चला और धीरे-धीरे यह फिटनेस कार्यक्रम का हिस्सा बनती चली गईं।"

सचिन ने कहा कि अच्छी फील्डिंग करने के लिए दिमाग और शरीर का एक साथ काम करना जरूरी है।

आगे की स्लाइड में जाने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया में और क्या चीजें अच्छी लगती हैं।

 

उन्होंने कहा, "मानसिक तौर पर आक्रामक होना एक चीज है लेकिन हकीकत यह है कि आपका शरीर भी दिमाग के साथ काम करना चाहिए और यह तभी मुमकिन हो सकता है जब आप फिट हों और लगातार अभ्यास करें।" पिता के निधन के बाद मोहम्मद शमी ने ऐसा कर जीता भारतवासियों का दिल..

कोलकाता मैराथन से जुड़े तेंदुलकर ने कहा कि वह आयोजकों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा नहीं पाए क्योंकि वह हमेशा से ही फिटनेस गतिविधियों से जुड़े रहते हैं।

उन्होंने कहा, "जहां तक मैदान पर की जाने वाली गतिविधियों का सवाल है मैं हमेशा से ही इनके समर्थन में रहता हूं। आज की पीढ़ी एक जगह पर बैठकर सबकुछ हासिल कर सकती है। वीडियो गेम, कम्प्यूटर और इंटरनेट जैसी कई चीजों से वह अपने आप को व्यस्त रख सकते हैं लेकिन लोगों को घर के बाहर जा कर भी खेलना चाहिए।"


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS