Advertisement
Advertisement
Advertisement

साल 2021-22 के लिए भारतीय टीम के घरेलू सीजन पर लगी मोहर, BCCI ने की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने सोमवार को भारतीय पुरुष टीम के 2021/22 के घरेलू सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की। भारत का घरेलू सीजन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के तीन दिन बाद 17

Advertisement
Cricket Image for साल 2021-22 के लिए भारतीय टीम के घरेलू सीजन पर लगी मोहर, BCCI ने की घोषणा
Cricket Image for साल 2021-22 के लिए भारतीय टीम के घरेलू सीजन पर लगी मोहर, BCCI ने की घोषणा (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Sep 20, 2021 • 06:24 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने सोमवार को भारतीय पुरुष टीम के 2021/22 के घरेलू सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की। भारत का घरेलू सीजन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के तीन दिन बाद 17 नवंबर से शुरू होगा। बीसीसीआई शीर्ष परिषद ने सोमवार को हुई बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी। भारत इस दौरान चार टेस्ट, तीन वनडे और 14 टी20 मैचों की मेजबानी करेगा।

IANS News
By IANS News
September 20, 2021 • 06:24 PM

न्यूजीलैंड और श्रीलंका दो टेस्ट और तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए क्रमश: नवंबर 2021 और मार्च 2022 में भारत का दौरा करेंगे। वेस्टइंडीज तीन वनडे और तीन टी20 मैच के लिए फरवरी 2022 में भारत दौरे पर रहेगा। घरेलू सीजन के बीच भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।

Trending

भारत इसके साथ ही जून 2022 में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा।

कानपुर और मुंबई को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए वेन्यू के तौर पर देखा गया है जबकि बेंगलुरु और मोहाली श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की मेजबानी करेंगे। दोनों सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 साईकिल का हिस्सा होगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2021)

पहला टी20 : 17 नवंबर, जयपुर

दूसरा टी20 : 19 नवंबर, रांची

तीसरा टी20 : 21 नवंबर कोलकाता

पहला टेस्ट : 25 से 29 नवंबर, कानपुर

दूसरा टेस्ट : तीन से सात दिसंबर, मुंबई

Advertisement

Read More

Advertisement