ब्रेकिंग: टीम इंडिया के इस अहम सदस्य की मौत, स्तब्ध हुआ पूरा खेल जगत
जनवरी 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के फिजिकल फिसनेस ट्रेनर राजेश सावंत की रविवार को मौत हो गई हैं। उनकी बॉडी साऊथ मुंबई के एक होटल से मिली है। गौरतलब है कि सावंत जब रविवार को
जनवरी 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के फिजिकल फिसनेस ट्रेनर राजेश सावंत की रविवार को मौत हो गई हैं। उनकी बॉडी साऊथ मुंबई के एक होटल से मिली है।
गौरतलब है कि सावंत जब रविवार को प्रैक्टिस सेशन में टीम के बीच नहीं मौजूद थे तब उनकी खोजबीन शुरू हुई। उनके होटल का कमरा अंदर से लॉक पाया गया औऱ कई बार बेल बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। लिहाजा होटल प्रबंधन ने दूसरी चाभी से कमरे को खुलवाया।
Trending
आपको बता दे कि राजेश सावंत कमरे के अंदर ही बेहोश पाए गए। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बताते चले कि बीसीसीआई के जनरल मैनेजर ने एक वेबसाइट को बताया कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी है और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
भारतीय अंडर-19 टीम सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में अपना पहला पहला वनडे मैच खेलेगी।
सावंत इससे पहले अफगानिस्तान की टीम में भी बतौर ट्रेनर थे। हाल ही में संपन्न हुई ईरानी ट्रॉफी में वे शेष भारत की टीम के साथ ट्रेनर के तौर पर काम किया था।
आगे की स्लाइड में देखें राजेश सावंत के निधन पर बीसीसीआई का ट्वीट:-
BCCI condoles the sad demise of India Under 19 trainer Rajesh Sawant. He passed away today morning in Mumbai. pic.twitter.com/jvRI0e9Bxm
— BCCI (@BCCI) January 29, 2017