राजेश सावंत इमेज ()
जनवरी 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के फिजिकल फिसनेस ट्रेनर राजेश सावंत की रविवार को मौत हो गई हैं। उनकी बॉडी साऊथ मुंबई के एक होटल से मिली है।
गौरतलब है कि सावंत जब रविवार को प्रैक्टिस सेशन में टीम के बीच नहीं मौजूद थे तब उनकी खोजबीन शुरू हुई। उनके होटल का कमरा अंदर से लॉक पाया गया औऱ कई बार बेल बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। लिहाजा होटल प्रबंधन ने दूसरी चाभी से कमरे को खुलवाया।
आपको बता दे कि राजेश सावंत कमरे के अंदर ही बेहोश पाए गए। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।