भारतीय गेंदबाजों के कहर के आगे ऑस्ट्रेलिया की हालत हुई पतली, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट आउट
7 दिसंबर। एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी भारत से पहली पारी के आधार पर 59
7 दिसंबर। एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी भारत से पहली पारी के आधार पर 59 रन पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और एक भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर खेलने नहीं दिया। भारत के तरफ से इशांत शर्मा ने 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह 2 विकेट और अश्विन को 3 विकेट मिला।
Trending
अभी मोहम्मद शमी कोई विकेट नहीं ले पाए हैं लेकिन पूरे दिन भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डरे हुए नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए हैं। ट्रैविस हेड 61 रन बनाकर नाबाद हैं। पीटर हैंड्सकोंब ने 34 रन की पारी खेली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि भारत की पहली पारी 250 रन पर आउट हो गई थी। आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हेजलवुड ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन ल्योन को दो-दो विकेट मिले। भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले पुजारा रन आउट हुए।