Advertisement

Rishabh Pant को पहले टेस्ट में 2 शतक जड़ने के बाद लगा तगड़ा झटका, ICC ने इस हरकर पर लगाई फटकार

India vs England 1st Test:  भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रविवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए...

Advertisement
Rishabh Pant को पहले टेस्ट में 2 शतक जड़ने के बाद लगा तगड़ा झटका, ICC ने इस हरकर पर लगाई फटकार
Rishabh Pant को पहले टेस्ट में 2 शतक जड़ने के बाद लगा तगड़ा झटका, ICC ने इस हरकर पर लगाई फटकार (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 24, 2025 • 01:22 PM

India vs England 1st Test:  भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रविवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 24, 2025 • 01:22 PM

पंत को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो "इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाने" से जुड़ा है।

इसके चलते पंत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है। यह पिछले 24 महीने में पंत का पहला अपराध है। 

यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 61वें ओवर के अंत में हुई थी, जब अंपायरों ने बॉल गेज से गेंद के आकार की जांच की और इसमें कोई बदलाव न करने का निर्णय लिया। पंत ने अंपायरों के फैसले पर असहमति जताते हुए गेंद को अंपायरों के सामने ही जमीन पर फेंक दिया था। 

पंत ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। बता दें कि लेवल 1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा औऱ उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों में 134 रन औऱ दूसरी पारी में 140 गेंदों में 118 रन बनाए। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 252 रन बनाए हैं, जो इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट में किसी विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। वही वह दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं।  

Advertisement
Advertisement