Rishabh Pant को पहले टेस्ट में 2 शतक जड़ने के बाद लगा तगड़ा झटका, ICC ने इस हरकर पर लगाई फटकार (Image Source: Twitter)
India vs England 1st Test: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रविवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई है।
पंत को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो "इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाने" से जुड़ा है।
इसके चलते पंत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है। यह पिछले 24 महीने में पंत का पहला अपराध है।