India vs Pakistan: भारतीय टीम ने रविवार को यहां बे ओवल में 2022 आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन से जीत दर्ज की। भारत के 244 के जवाब में पाकिस्तान टीम 43 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। बता दें कि यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 11वां वनडे मुकाबला था, जिसमें उसे सभी मुकाबलों में जीत मिली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज सिदरा अमिन (30) और डायना बैग (24) ने बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाईं, क्योंकि भारतीय गेंदबाज शुरु से ही पाक के बल्लेबाजों पर हावी रहीं जिससे टीम 43 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई। वहीं, भारतीय टीम की गेंदबाज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जिसमें जावेरिया खान (11), आलिया रियाज (11), फातिमा सना (17) और सिदरा नवाज (12) के विकेट शामिल हैं।