टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
नई दिल्ली, 5 फरवरी | भारत की मेजबानी में मार्च-अप्रैल में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शुक्रवार को भारत की महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया। मिताली राज को इस टीम की कमान सौंपी गई
नई दिल्ली, 5 फरवरी | भारत की मेजबानी में मार्च-अप्रैल में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शुक्रवार को भारत की महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया। मिताली राज को इस टीम की कमान सौंपी गई है।
अभी हाल में भारतीय महिलाओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 मार्च से तीन अप्रैल तक भारत के विभिन्न शहरों में होना है। महिला टी-20 विश्व कप ेके दौरान पुरुष विश्व कप भी खेला जाएगा।
टीम : मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर, शिखा पांडेय, राजेश्वरी गायकवाड, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, वीआर वनीथा, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, त्रिशुरकामिनी एमडी, दीप्ती शर्मा, निरांजना नागराजन।
Trending
एजेंसी