Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलियन महिला को 5 विकेट से हराया

होबार्ट, 7 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को बेलेरीव ओवल में हुए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियनशिप के लिए दो अंक हासिल

Advertisement
भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलियन महिला को 5 विकेट से हराया
भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलियन महिला को 5 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2016 • 04:54 PM

होबार्ट, 7 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को बेलेरीव ओवल में हुए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियनशिप के लिए दो अंक हासिल कर लिए हालांकि आस्ट्रेलिया के हाथों उसे तीन मैचों की श्रृंखला जरूर 1-2 से गंवानी पड़ी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2016 • 04:54 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 47 ओवरों में पांच विकेट पर 234 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत की जीत में अहम भूमिका अदा करने वाली कप्तान मिताली राज (89) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Trending

स्मृति मंधाना (55) और वेदा कृष्णमूर्ति (12) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, हालांकि वे इस अच्छी शुरुआत को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा सकीं। कृष्णमूर्ति 36 के कुल योग पर एलिस पेरी की गेंद पर पगबाधा करार दी गईं। मिताली ने हालांकि इसके बाद मंधाना के साथ 58 रनों की साझेदारी की और टीम को संभाल लिया। मंधाना ने 52 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए।

मिताली और हरमनप्रीत कौर (22) के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। मिताली 196 के कुल योग पर पवेलियन लौटीं। उन्होंने 113 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। मिताली हालांकि पवेलियन लौटने से पहले भारत को जीत के काफी नजदीक पहुंचा चुकी थीं और पूनम राउत (नाबाद 24) को इसे हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर शुरू से अंकुश लगाए रखा और समय-समय पर विकेट भी चटकाती रहीं।

43 के कुल योग पर आस्ट्रेलिया निकोल बोल्टन (9) और कप्तान मेग लैनिंग (27) के दो अहम विकेट खो चुका था। एलिस पेरी (50) और एलेक्स ब्लैकवेल (60) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को संभाल लिया, हालांकि यह साझेदारी धीमी गति से आई।

शिखा ने एक ही ओवर में ब्लैकवेल और ग्रेस हैरिस के विकेट चटकाकर भारत को अच्छी वापसी दिलाई। शिखा ने पेरी के रूप में अपनी तीसरा अहम विकेट भी जल्द ही हासिल कर लिया। जेस जोनासेन (नाबाद 32) और रेनी फेरेल (नाबाद 29) ने आठवें विकेट के लिए 45 रनों की नाबाद साझेदारी की। भारत के लिए शिखा पांडेय ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को दो विकेट मिले।

Advertisement

TAGS
Advertisement