महिला क्रिकेट : एकदिवसीय श्रृंखला में भारत ने बनाई अजेय बढ़त
मुलापदु (आंध्र प्रदेश), 13 नवंबर (CRICKETNMORE): आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भी भारत ने रविवार को पांच विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ भी भारतीय टीम ने
मुलापदु (आंध्र प्रदेश), 13 नवंबर (CRICKETNMORE): आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भी भारत ने रविवार को पांच विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ भी भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच 16 नवम्बर को खेला जाएगा।
6 माह के बाद क्रिकेट में वापसी करेगा दुनिया का महान गेंदबाज, क्रिकेट फैन्स निराश
मुलापदु के गोकाराजु लैला गंगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी, जिसे भारतीय टीम ने 38 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
Trending
गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव
कप्तान मिताली राज (45), स्मृति मंधाना (44) और दीप्ति शर्मा (32) की ओर से खेली गई मजबूत पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पांच विकेट गंवाते हुए 154 रन बनाकर जीत हासिल की।
वेस्टइंडीज की ओर से शकेरा सेलमान, हेली मैथ्यू, एफी फ्लेचर और अनीसा मोहम्मद को एक-एक सफलता हासिल हुई।
इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई वेस्टइंडीज की टीम के लिए डिएंड्रा डॉटिन (63) ने अर्धशतक लगाया, जबकि मेरिसा एगुइलेइरा ने 25 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ने दो-दो विकेट लिए जबकि शिखा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड को एक-एक सफलता हासिल हुई।