Cricket Image for Indian Womens Team Helpless In Front Of South Africa Defeated By 6 Wickets (South Africa Women's Cricket Team (Image Source))
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने यहां भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाया, जिसे साउथ अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका के लिए लीजेली ली ने 45 गेंदों पर 11 और चौके और एक छक्के के सहारे 70 रन की पारी खेली। उनके अलावा लुरा वाल्वार्ट ने 39 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली।