Cricket Image for Indian Womens Team Returns In Second Odi By Beating England By 8 Runs (Image Source: Google)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड की महिला टीम को आठ रन से हरा दिया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा तो भारत की महिलाओं ने सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा की 38 गेंदों में 48 रनों की बदौलत अपने 20 ओवरों में चार विकेट पर 148 रन बनाए।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद भारतीय टीम ने घरेलू टीम को आठ विकेट पर 140 रनों पर ही रोक दिया। पूनम यादव ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर: भारत 20 ओवर में 148/4 (स्मृति मंधाना 20, शैफाली वर्मा 48, हरमनप्रीत 31; एन साइवर 1/20)। 20 ओवर में इंग्लैंड महिला 140/8 (टैमी ब्यूमोंट 59, हीथ नाइट 30; पूनम यादव 2/17)।