आईपीएल के दायरे से बाहर निकलकर काउंटी क्रिकेट खेलें भारतीय युवा-वॉन
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के लिये आईपीएल को दोषी बताते हुए
लंदन/नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के लिये आईपीएल को दोषी बताते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत के युवा क्रिकेटरों को आईपीएल के दायरे से बाहर निकलकर काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए।
वॉन ने एक स्थानिय अखबार में लिखे अपने कॉलम में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे । मेरी सलाह खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट खेलने की है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को बतौर क्रिकेटर अपने सर्वांगीण विकास के लिये इंग्लैंड के हालात में खेलना सीखना होगा।
Trending
उन्होंने कहा, युवा भारतीय खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग की कशिश और कमाई के दायरे से बाहर निकलकर बाहर की बड़ी दुनिया से वास्ता होना होगा। उन्हें इंग्लैंड में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शउर सीखना होगा। वॉन ने कहा, पिछले 30 साल में सभी महान खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट खेली है। यहां आकर खेलने से उनका विकास ही होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप