आस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है भारत : धवन
पर्थ, 9 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि टीम आस्ट्रेलिय से उसी की सरजमीं पर भिड़ने को पूरी तरह तैयार है। धवन का मानना है कि भारतीय टीम मेजबानों को कड़ी चुनौती देगी।
पर्थ, 9 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि टीम आस्ट्रेलिय से उसी की सरजमीं पर भिड़ने को पूरी तरह तैयार है। धवन का मानना है कि भारतीय टीम मेजबानों को कड़ी चुनौती देगी। धवन ने शुक्रवार को पश्चिम आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए अभ्यास टी-20 मैच में शानदार 74 रनों की पारी खेली थी और विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की थी।
आस्ट्रेलियन मीडिया ने शानिवार को धवन के हवाले से कहा, "एक और बल्लेबाज के साथ 100 रनों की साझेदारी करना मुख्य मैचों से पहले लय में आने के लिए अच्छा है। हमें इस अभ्यास मैच से जो चाहिए था वह हमें मिल गया, इसलिए हम खुश हैं।"
उन्होंने कहा, "हम काफी उत्साहित हैं और अच्छा खेलने को तैयार हैं। हम मेहनत करेंगे और आने वाले मैचों पर ध्यान देंगे। हमारा ध्यान इस पर होगा कि हमें क्या करना है और आने वाले मैचों में विपक्षी टीम से हमें क्या चुनौती मिलने वाली है।" अभ्यास मैच में भारत के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल और रविन्द्र जडेजा दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे। पहली बार टीम में शामिल किए गए बरिंदर सिंह सरन ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और दो विकेट भी हासिल किए।
धवन ने बरिंदर की तारीफ करते हुए कहा, "मेरे हिसाब से पहले अभ्यास मैच में विकेट लेना उनके लिए काफी अच्छी शुरुआत है। अनुभव के साथ वह और परिपक्व होते जाएंगे। वह काफी फिट और मजबूत हैं और टीम के लिए काफी फायदेमंद सबित हो सकते हैं।" भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया में पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। टीम 12 जनवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
Trending
एजेंसी