आईसीसी रैंकिंग में फिसले भारतीय, अश्विन से छिना शीर्ष आलराउंडर का ताज
इंग्लैंड में लचर प्रदर्शन के बाद अधिकतर भारतीय बल्लेबाज आईसीसी की ताजा रैंकिंग में
नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड में लचर प्रदर्शन के बाद अधिकतर भारतीय बल्लेबाज आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नीचे फिसल गये हैं। चेतेश्वर पुजारा अब भी भारत के शीर्ष बल्लेबाज हैं लेकिन वह चार पायदान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गये हैं। विराट कोहली पांच स्थान के नुकसान के 26वें, मुरली विजय चार पायदान नीचे 34वें, अंजिक्य रहाणे नौ पायदान नीचे 43वें और गौतम गंभीर तीन स्थान के नुकसान के साथ 54वें स्थान पर खिसक गये हैं। भारतीय बल्लेबाजों में केवल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही फायदे में रहे। उन्हें पहली पारी में 82 रन बनाने का फायदा मिला जिससे वह चार पायदान उपर 28वें स्थान पर पहुंच गये।
रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी में तीन पायदान नीचे 48वें स्थान पर लुढ़क गये हैं। इससे आलराउंडरों की सूची में उनका शीर्ष स्थान भी छिन गया। अश्विन की जगह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चोटी पर काबिज हो गये हैं। अश्विन दूसरे नंबर पर खिसक गये हैं।
Trending
टीम रैंकिंग में भी भारत की दशा बिगड़ी है। भारत ने छह रेंटिंग अंक गंवाये। इंग्लैंड को 3-1 से श्रृंखला जीतने पर चार रेटिंग अंक का फायदा हुआ लेकिन श्रीलंका को छह रेंटिंग अंक मिले लेकिन पाकिस्तान ने सात रेटिंग अंक गंवाये। इंग्लैंड अब श्रीलंका से तीन रेटिंग अंक आगे है। श्रीलंका ने भी पाकिस्तान को 2-0 से हराया जिससे वह एक पायदान उपर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और वह छठे स्थान पर खिसक गया है।
भारत और पाकिस्तान दोनों के समान 96 रेटिंग अंक हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की टीम दशमलव में गणना के कारण मिसबाह उल हक की अगुवाई वाली टीम से आगे है। इन दोनों के श्रीलंका से पांच रेटिंग अंक कम हैं। दक्षिण अफ्रीका अब भी शीर्ष पर काबिज है लेकिन दूसरे नंबर पर काबिज आस्ट्रेलिया उससे केवल एक रेटिंग अंक आगे है। आस्ट्रेलिया यदि पाकिस्तान के खिलाफ अक्तूबर में यूएई में होने वाली श्रृंखला में दोनों टेस्ट मैच जीत लेता है तो वह फिर से नंबर एक बन जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप