टीम इंडिया को T20 World Cup 2007 जिताने वाले जोगिंदर शर्मा ने लिया संन्यास, 15 साल पहले खेला था आखिर (Image Source: Google)
भारत के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma Retirement) ने इंटरनेशऩल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जोगिंदर ने शुक्रवार (3 फरवरी) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 2004 में डेब्यू करन वाले जोगिंदर ने भारत के लिए 4 वनडे और 4 टी-20 इंटनरेशनल मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम कुल मिलाकर 5 विकेट दर्ज हैं।
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में जोगिंदर ने 77 फर्स्ट क्लास, 80 लिस्ट ए और 63 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 297, 115 और 61 विकेट लिए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास में 2804 रन, लिस्ट ए में 1040 रन और टी-20 में 425 रन बनाए हैं।
जोगिंदर आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 16 मैच में 12 विकेट लिए।