Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCCI ने की भारतीय क्रिकेट के 2023-24 के घरेलू सत्र के शेड्यूल की घोषणा,खेले जाएंगे 1846 मैच

भारत का 2023-24 में घरेलू सत्र 28 जून को दिलीप ट्रॉफी से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को घरेलू सत्र के शेड्यूल की घोषणा की। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सत्र में कुल 1846

IANS News
By IANS News April 11, 2023 • 14:33 PM
 India's domestic cricket season 2023-24 to begin with Duleep Trophy from June 28
India's domestic cricket season 2023-24 to begin with Duleep Trophy from June 28 (Image Source: Google)
Advertisement

भारत का 2023-24 में घरेलू सत्र 28 जून को दिलीप ट्रॉफी से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को घरेलू सत्र के शेड्यूल की घोषणा की। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सत्र में कुल 1846 मैच होंगे जो जून 2023 के आखिरी सप्ताह से मार्च 2024 तक खेले जाएंगे।

प्रतिष्ठित दिलीप ट्रॉफी का समापन 16 जुलाई 2023 को होगा जिसके बाद प्रो देवधर ट्रॉफी 24 जुलाई से तीन अगस्त तक खेली जायेगी। दोनों टूर्नामेंट छह जोन- सेंट्रल, दक्षिण, उत्तर, पूर्व , पश्चिम और पूर्वोत्तर के बीच खेले जाएंगे।

Trending


दूसरी तरफ ईरानी कप सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच एक अक्टूबर, 2023 से खेला जाएगा।

इन तीन टूर्नामेंटों के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले होंगे। मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से छह नवम्बर तक खेली जायेगी जबकि विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवम्बर से 15 दिसंबर तक खेली जायेगी। दोनों सफेद बॉल टूर्नामेंटों में 38 टीमें होंगी जिन्हें सात-सात के दो ग्रुपों और आठ-आठ के तीन ग्रुपों में बांटा जाएगा।

घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी-रणजी ट्रॉफी- पांच जनवरी 2024 से शुरू होगी और 14 मार्च तक चलेगी।

38 टीमों को पांच ग्रुपों में बांटा जाएगा जहां चार एलीट ग्रुपों में आठ-आठ टीमें होंगी जबकि प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी। एलीट ग्रुप में टीमें सात-सात लीग मैच खेलेंगी और हर ग्रुप से दो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।

प्लेट ग्रुप में छह टीमें पांच लीग मैच खेलेंगी और टॉप चार सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

इस बीच महिला घरेलू क्रिकेट सत्र 19 अक्टूबर से सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी से शुरू होगा जो नौ नवम्बर तक चलेगा। इसके बाद सीनियर महिला अंतर-जोनल ट्रॉफी होगी जो 24 नवम्बर से चार दिसंबर तक खेली जायेगी।

Also Read: IPL T20 Points Table

वर्ष 2024 सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी के साथ शुरू होगा जो चार जनवरी से खेला जाएगा जबकि फाइनल 26 जनवरी को होगा। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement