India's domestic cricket season 2023-24 to begin with Duleep Trophy from June 28 (Image Source: Google)
भारत का 2023-24 में घरेलू सत्र 28 जून को दिलीप ट्रॉफी से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को घरेलू सत्र के शेड्यूल की घोषणा की। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सत्र में कुल 1846 मैच होंगे जो जून 2023 के आखिरी सप्ताह से मार्च 2024 तक खेले जाएंगे।
प्रतिष्ठित दिलीप ट्रॉफी का समापन 16 जुलाई 2023 को होगा जिसके बाद प्रो देवधर ट्रॉफी 24 जुलाई से तीन अगस्त तक खेली जायेगी। दोनों टूर्नामेंट छह जोन- सेंट्रल, दक्षिण, उत्तर, पूर्व , पश्चिम और पूर्वोत्तर के बीच खेले जाएंगे।
दूसरी तरफ ईरानी कप सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच एक अक्टूबर, 2023 से खेला जाएगा।