Advertisement

WTC Final: न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने भारत की पहली पारी 217 रनों पर सिमटी, जैमिसन ने झटके 5 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 217 रनों का स्कोर बनाया। बारिश के कारण तीसरे दिन का

Advertisement
Cricket Image for Indias First Innings Was Reduced To 217 Runs In Front Of New Zealands Bowling In W
Cricket Image for Indias First Innings Was Reduced To 217 Runs In Front Of New Zealands Bowling In W (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 20, 2021 • 06:51 PM

काइल जैमिसन (5/31) की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को भारत की पहली पारी 217 रन पर समेट दी।

IANS News
By IANS News
June 20, 2021 • 06:51 PM

भारत की ओर से मोहम्मद शमी चार रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से जैमिसन के अलावा नील वेगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए जबकि टिम साउदी को एक विकेट मिला है। इससे पहले, बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ।

Trending

तीसरे दिन भारत ने तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 29 रन से पारी आगे बढ़ाई।  हालांकि, कोहली ज्यादा देर नहीं टिक सके और जैमिसन ने पगबाधा कर उन्हें आउट किया। कोहली जिन्होंने आज टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पूरे किए हैं वह 132 गेंदों पर एक चौके के सहारे 44 रन बनाकर आउट हुए।

नए बल्लेबाज के रूप में उतरे ऋषभ पंत को भी जैमिसन ने अपना शिकार बनाया। पंत ने 22 गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाए। रहाणे ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और अर्धशतक की ओर बढ़ने लगे, लेकिन वेगनर ने पचासा जड़ने से पहले ही रहाणे को आउट कर भारतीय पारी लड़खड़ा दी। रहाणे ने 117 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 49 रन बनाए।

इसके बाद साउदी ने रविचंद्रन अश्विन को आउट किया जिन्होंने 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए। भारत ने लंच तक सात विकेट पर 211 रन बनाए थे और लंच के बाद भारत ने मात्र छह रन के अंतराल पर इशांत शर्मा (4), जसप्रीत बुमराह (0) और रवींद्र जडेजा (53 गेंदों पर दो चौके की मदद से 15 रन) के विकेट गंवाए।

Advertisement

Advertisement