वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच, जर्सी पर लिखा है कुछ ऐसा जिसने जानकर आपको गर्व होगा Im (Twitter)
2 मार्च। वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम को नई जर्सी मिली है। 1 मार्च को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नई जर्सी लांच की है जो सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में पहन कर खिताबी मुकाबला करेंगे।
नई जर्सी के लांच के मौके पर सभी भारतीय खिलाड़ी मौजूद थे। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए बनाई गई इस नई जर्सी पर जब - जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है उसकी तारीख लिखी गई है।
लांच के मौके पर धोनी और कोहली भी मौजूद थे। इतना ही नहीं युवा पृथ्वी शॉ, रहाणे और हरमनप्रीत कौर भी इस मौके पर मौजूद थे।
INDIAs ICC Victories have written on this jersey, 2 of those came under @msdhoni !! Proud, Proud, Proud !! pic.twitter.com/kkq8cK95eH
— Vidhu (@Vidyadhar_7) March 1, 2019