Advertisement

सुरंगा लकमल ने फिर बरपाया कहर, दूसरी पारी में आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन

कोलकाता, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। भारत ने पहले

Advertisement
India's lead crosses 125 at lunch on day 5
India's lead crosses 125 at lunch on day 5 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 20, 2017 • 01:05 PM

कोलकाता, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। भारत ने पहले सत्र में अपने चार विकेट गंवाए। टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 41 और रविचंद्रन अश्विन नाबाद हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 20, 2017 • 01:05 PM

अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 171 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का पहला विकेट लोकेश राहुल (79) के रूप में गंवाया। उन्हें सुरंगा लकमल ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

Trending

राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (22) भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और 213 के कुलयोग पर लकमल की ही गेंद पर परेरा के हाथों कैच आउट हो गए। इसी स्कोर पर लकमल ने अंजिक्य रहाणे को भी पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए थे।

रहाणे के आउट होने के बाद टीम की पारी संभालने आए कोहली ने रवींद्र जड़ेजा (9) के साथ 36 रनों की साझेदारी कर टीम को 249 के स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन परेरा ने थिरामन्ने के हाथों जडेजा को कैच आउट कर मेजबान टीम का पांचवां विकेट गिराया।दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

इसके बाद कोहली ने पहले सत्र की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 251 के स्कोर तक पहुंचाया।

श्रीलंका के लिए इस पारी में लकमल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं। वहीं परेरा और शनाका को एक-एक सफलता मिली है।

Advertisement

Advertisement