Advertisement

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप: भारत-पाकिस्तान का अभ्यास मैच रद्द, कारण हैरान करने वाला

ब्रिस्बेन, 16 फरवरी| भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों का टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रविवार को होने वाला अभ्यास मैच मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के कारण

Advertisement
Women's T20 World Cup 2020
Women's T20 World Cup 2020 (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 16, 2020 • 07:47 PM

ब्रिस्बेन, 16 फरवरी| भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों का टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रविवार को होने वाला अभ्यास मैच मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस भी संभव नहीं हो पाया और एक भी गेंद फेंके बिना ही मैच को रद्द करना पड़ा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 16, 2020 • 07:47 PM

इससे पहले, शनिवार को आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच होने वाले अभ्यास मैच को भी मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया था। आईसीसी ने कहा कि मैच रद्द होने के बाद दर्शकों के उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

Trending

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 21 फरवरी से शुरू होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 21 फरवरी को मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप-बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।
 

Advertisement

Advertisement