India's predicted playing XI for the 2nd ODI against New Zealand ()
न्यूजीलैंड के हाथों पहला वनडे 6 विकेट से गवांने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 25 अक्टूबर को पुणे में होने वाले दूसरे मैच से सीरीज में वापसी करना चाहेगी। करो या मरो के मुकाबले में कोहली एंड कंपनी इसमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। पहले वनडे में विराट कोहली के अलावा कोई और भारतीय क्रिकेटर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों या फिर गेंदबाजों को परेशानी में नही डाल पाया था। आइए आपको बताते हैं दूसरे वनडे में कैसी हो सकती है कप्तान विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा










